-
Advertisement
Untitled
हिमाचल प्रदेश में वोटर लिस्ट का प्रारूप तैयार करने में लापरवाही बरतने वाले 9 अधिकारियों व कर्मचारियों को स्टेट इलेक्शन कमीशन ने सस्पेंड कर दिया है। इनमें एक पंचायत इंस्पेक्टर, एक पंचायत सब इंस्पेक्टर और 7 पंचायत सचिव शामिल हैं। सस्पेंशन के दौरान इनका संबंधित जिला पंचायत अधिकारी ऑफिस में फिक्स किया गया है। इसी तरह 2 BDO को भी इलेक्शन कमीशन ने शॉ कॉज नोटिस जारी किया है। कमीशन ने HAS अधिकारी एवं BDO भरमौर अभिषेक मित्तल और BDO निहरी मंडी मनमोहन शर्मा को शो कॉज नोटिस देकर जवाब तलब किया है। इनका जवाब आने के बाद कमीशन BDO के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाएगा। इलेक्शन कमीशन ने इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।आरोप है कि इन्होंने स्टेट इलेक्शन कमीशन के एक माह पहले के उन आदेशों की अनुपालना नहीं की, जिसमें कमीशन ने 20 से 26 सितंबर के बीच आयोजित ग्राम सभाओं की मीटिंग में मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल को रखने के निर्देश दिए थे, ताकि संबंधित पंचायत के लोग ग्रामसभा यह देख सके कि वोटर लिस्ट में उनका नाम है या नहीं। या दूसरे वार्ड में तो शिफ्ट नहीं किया गया।
