-
Advertisement
Colorful Birds|Siberian|Tourist Attraction
हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित सुंदर घाटियां प्रवासी पक्षियों को भी आकर्षित करती हैं। खासकर आसन बैराज जल पक्षियों का पसंदीदा स्थल है। हर वर्ष की तरह साइबेरिया और यूरोप के विभिन्न देशों से पक्षी यहां पहुंचने शुरू हो गए हैं। रंग बिरंगे पक्षी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। साइबेरिया, यूरोप, मध्य एशिया चीन, नेपाल, भूटान, कजाकिस्तान समेत अन्य देशों से ये जल पक्षी आसन बैराज पहुंच रहे हैं। इनमें सुर्खाब, कुचिया बतख, सीखपर, लाल चौंच, गुडगुडा, सुर्खिया बगुला, बयारी बत्तख, मलग बगुला, करचिया बगुला समेत कई किस्म के पक्षियों की आमद झील पर देखी जा रहा है। अभी तक इनकी संख्या 1800 से अधिक पहुंच चुकी है। इसमें सबसे अधिक साइबेरियन पक्षी हैं। मेहमान परिंदों की देखरेख और मॉनिटरिंग के लिए वन विभाग टीम नजर रखे हुए है।
