-
Advertisement
Untitled
/
HP-1
/
Oct 27 20251 month ago
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में दो सगे भाइयों की शादी चर्चा का विषय बनी gS। इस शादी में न तो किसी पंडित को बुलाया गया, न फेरे लिए गए और न ही कोई मंत्र पढ़े गए। दूल्हा बने दोनों भाइयों ने संविधान की शपथ ली और कर ली शादी। यही नहीं, इस शादी के लिए छपवाए गए कार्ड भी लीक से हटके दिखे, शादी के कार्ड में किसी देवी-देवता की नहीं बल्कि महात्मा बुद्ध, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर और महात्मा कबीर के चित्र प्रकाशित करके लोगों को शादी का निमंत्रण दिया गया।
Tags
