-
Advertisement
CM Sukhu | Naduan | Big Breaking
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन के गलोड़ क्षेत्र के खुंगन गांव में किसानों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के एक परिवार ने खेतों तक जाने वाला रास्ता बंद कर दिया है, जिससे लगभग 45 घरों के लोग अपनी करीब 300 कनाल जमीन पर खेती नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को एडीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा और रास्ता खुलवाने की मांग की।प्रभावित ग्रामीणों ने एडीसी हमीरपुर से भी गुहार लगाई है कि इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप किया जाए और संबंधित परिवार को निर्देश दिए जाएं कि वह रास्ता अवरुद्ध न करे। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता सार्वजनिक उपयोग का है, जिसका इस्तेमाल वर्षों से सभी किसान अपनी खेती-बाड़ी के लिए करते आ रहे हैं।
