-
Advertisement
Himachal | Travel | Update |
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने सर्दियों के मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक विशेष योजना की घोषणा की है। निगम के चयनित होटलों में पहली नवंबर यानी आज से 20 दिसंबर 2025 तक विशेष विंटर डिस्काउंट उपलब्ध होगा। इस अवधि में पर्यटकों को कमरों के किराये पर 20 से 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह छूट राज्य के लगभग 51 होटल यूनिट्स में लागू रहेगी। चायल पैलेस होटल, कसौली का होटल न्यू रास कामन, फागू का होटल एपल ब्लासम, डलहौजी का होटल मणिमहेश और मनाली के लाग हट्स में 40 प्रतिशत की अधिकतम छूट दी जाएगी। बिलासपुर के लेक व्यू, धर्मशाला के होटल धौलाधार, नालदेहरा के गोल्फ ग्लेड, और पांवटा साहिब के होटल यमुना में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। शिमला के होटल हालीडे होम और रेणुकाजी के होटल रेणुका में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जबकि अन्य इकाइयों जैसे होटल हमीर, द सुकेत सुंदरनगर, होटल चांशल रोहड़ू, होटल नूरपुर और होटल पीटरहाफ शिमला में 20 प्रतिशत की छूट लागू रहेगी। रेणुका मेला और लवी मेला, रामपुर के दौरान होटल रेणुका और बुशैहर रिजेंसी में कोई छूट नहीं दी जाएगी। एचपीटीडीसी ने अपने सभी प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे इस अवधि में निगम के होटलों का अधिकतम प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक पर्यटक हिमाचल के पर्यटन स्थलों में ठहरने का लाभ उठा सकें।
