-
Advertisement
TeamIndia/RenukaThakur/himachal
भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 52 साल में पहली बार अपने नाम किया। इसका जश्न, पूरे देश के साथ-साथ तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर के पारसा गांव में भी मनाया गया। वर्ल्ड कप में जीत के बाद रेणुका के घर पर मैच देखने जुटे लोगों ने नाटी डाली और पटाखे फोड़े गए। इससे पहले परिवार और गांव के लोगों ने एक साथ पूरा मैच देखा। इस दौरान, रेणुका की मां भावुक हो गई, क्योंकि रेणुका के पिता क्रिकेट के फैन थे। रेणुका ने भी पिता के सपने को पूरा करने के लिए गांव में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया। वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट में रेणुका सिंह ठाकुर ने 7 मैचों में से 5 में हिस्सा लिया। रेणुका ने कुल 3 विकेट हासिल किए।
