-
Advertisement
Himachal/INC/CMSukhu
मंडी जिला के सुंदरनगर में उस समय कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई, जब करीब 35 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग का पीछा करने के मामले ने सामुदायिक तनाव का रूप ले लिया। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए थाने के गेट बंद करने पड़े । आरोप है कि विशेष समुदाय से संबंधित आरोपी व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से नाबालिगा का पीछा कर रहा था। बुधवार शाम को जब वह उसके घर के पास पहुंचा, तो लड़की के माता-पिता ने उसे पकड़ लिया। माता-पिता द्वारा अपनी बेटी को परेशान न करने की चेतावनी देने पर आरोपी ने बहस शुरू कर दी और लड़की के पिता के साथ हाथापाई करने लगा। यह देखते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। विरोध स्वरूप भीड़ ने उसका मुंह काला भी कर दिया। लड़की के पिता की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर मैडीकल के लिए अस्पताल ले गई।इस बात का पता चलने पर आरोपित के स्वजन व रिश्तेदार भी थाना सुंदरनगर पहुंच गए। यहां थाना परिसर में दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए।
