-
Advertisement
नशे के खिलाफ एंटी-चिट्टा वॉकथॉन में जुटे सैकड़ों लोग, विधानसभा तक पैदल चले सीएम
Anti-Chitta Awareness Walkathon: हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ आज एक बड़े जनआंदोलन की शुरुआत हुई। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के रिज से राज्य स्तरीय ‘चिट्टा मुक्ति वॉकथन’ को हरी झंडी दिखाई। इस अभियान का मकसद नशा और नशा माफिया को जड़ से खत्म करना है। सरकार ने इसके लिए ‘चिट्टा छोड़ो, जीवन अपनाओ, कदम से कदम मिलाकर चिट्टा मुक्त नया हिमाचल’ नारा दिया है।
आम जनता को नशा न करने की शपथ दिलाई
सीएम सुक्खू ने रिज पर मौजूद स्टूडेंट और आम जनता को नशा न करने की शपथ दिलाई।इसके बाद, सीएम सुक्खू खुद भी सैकड़ों छात्रों और आम जनता के साथ रिज से विधानसभा तक पैदल चले। इस अभियान का मकसद नशा और नशा माफिया को जड़ से खत्म करना है। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले तीन माह के अभियान के दौरान राज्य स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक सरकार के प्रतिनिधि, पुलिस, विभिन्न विभाग, स्वयंसेवक, विद्यार्थी और अन्य लोग नशे के खिलाफ जागररूकता का कार्य करेंगे। इस दौरान नशा निवारण जागरूकता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ आज एक बड़े जनआंदोलन की शुरुआत हुई। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के रिज से राज्य स्तरीय 'चिट्टा मुक्ति वॉकथन' को हरी झंडी दिखाई।@SukhuSukhvinder @Agnihotriinc @jairamthakurbjp @pratibhasinghmp #DrugFreeHimachal #ChittaMuktiWalkathon #ShimlaRidge pic.twitter.com/wxjTWWoprY
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 15, 2025
आयोजन में सैकड़ों लोगों के हिस्सा लिया। अगले तीन माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में एंटी-चिट्टा वॉकथॉन आयोजित की जाएंगी। सीएम ने इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की घोषणा की है।इस अभियान का मकसद नशा और नशा माफिया को जड़ से खत्म करना है।डीजीपी अशोक तिवारी के अनुसार, इस आयोजन में आम जनता, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन और स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भाग लेंगे। शिमला में मुख्य आयोजन के बाद प्रदेश के सभी जिलों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संजू चौधरी
