-
Advertisement
Himachal Cabinet: रोगी मित्र व पुलिस कांस्टेबल सहित होंगी कई भर्तियां, आपदा प्रभावितों के लिए राहत राशि भी बढ़ाई
Himachal Cabinet Meeting Decisions :हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं। कैबिनेट ने पंचायतों के पुनर्गठन का फ़ैसला लिया है. सरकार के इस फ़ैसले के बाद अब एक बार फिर पंचायत चुनावों के वक़्त पर होने में संशय पैदा हो गया है। इसके साथ ही कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में 1 हज़ार रोगी मित्र और पुलिस विभाग में 800 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती करने का भी फ़ैसला लिया है।
मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर 7 लाख रुपये
कैबिनेट ने आपदा राहत राशि में भी बढ़ोतरी का फ़ैसला लिया है। आपदा प्रभावित परिवारों के लिए घरेलू सामान के नुकसान पर दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि को 70,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने का निर्णय लिया। इसके अलावा आगजनी की घटनाओं में मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर 7 लाख रुपये विशेष पैकेज के रूप में प्रदान किए जाएंगे।बंजार में हुए अग्निकांड के प्रभावितों को सरकार 8 लाख रुपये देगी। 7 लाख घर बनाने के लिए और एक लाख रुपये सामान के लिए देगी।
1000 रोगी मित्र और 800 कांस्टेबलों की भर्ती होगी
स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए 1000 रोगी मित्र नियुक्त किए जाएंगे। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में 9 सुपर स्पेशियलिटी विभाग स्थापित करने और 73 पदों (प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट) को भरने की स्वीकृति दी गई। टांडा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी विभाग में 27 सीनियर रेजिडेंट नियुक्त करने को मंजूरी मिली। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में नया पुलिस चौकी स्थापित करने और आवश्यक पद भरने की अनुमति भी प्रदान की गई। पुलिस विभाग में 800 कांस्टेबलों के पद सृजित कर भरने को मंजूरी दी गई। कांडाघाट (सोलन) और राजगढ़ (सिरमौर) में सब फायर सेंटर खोलने, 46 पद सृजित करने और 4 फायर टेंडर खरीदने का निर्णय लिया गया। पुलिस विभाग में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 5 पद और रीजनल फोरेंसिक साइंस लैब, नॉर्थ रेंज धर्मशाला में डिजिटल फोरेंसिक सुविधा के लिए 5 पद भरने को मंजूरी मिली।
-संजू चौधरी
