-
Advertisement
साउथ अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप, गुवाहाटी टेस्ट में भारत को दी 408 से मात-गंभीर ने दिया ये जवाब
IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले साल 2000 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को सिर्फ 140 रन पर ढेर करते हुए 408 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की। गुवाहाटी टेस्ट में हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप 2025-27 में चौथे से पांचवें नंबर पर खिसक गया है। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 9 मैचों के बाद 48.150 का रह गया है। वहीं, साउथ अफ्रीका दूसरे पर बरकरार है।
यानसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी 260/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहली पारी में 489 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 201 रन सिमट गई थी। इस तरह भारत को टेस्ट जीतने के लिए 549 रन का टारगेट मिला था।साउथ अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 2 मैच की सीरीज में 17 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 93 रन बनाए और 48 रन देकर 6 विकेट झटके। यानसन को दूसरी पारी में भी एक विकेट मिला।
गंभीर ने बीसीसीआई पर जिम्मेदारी डाली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पूरी टीम को हार का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इसकी शुरुआत उनसे ही होती है। जब उनसे बतौर टेस्ट कोच भविष्य पर सवाल किया गया तो गंभीर ने बीसीसीआई पर जिम्मेदारी डालते हुए अपने कार्यकाल का बचाव भी किया। गंभीर ने कहा, ये फैसला करना बीसीसीआई की जिम्मेदारी है। मैंने कोच बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कहा था कि मैं अहम नहीं हूं, भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है। ये मत भूलिए कि मैं वही शख्स हूं कि जिसके अंदर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीते।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
