-
Advertisement
पॉक्सो एक्ट मामले में बीजेपी एमएलए हंसराज को बड़ी राहत , कोर्ट से मिली नियमित जमानत
BJP MLA Hansraj: चंबा जिले के चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज चौहान को कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है। विधायक को पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में आज कोर्ट से नियमित जमानत मिल गई है। पूर्व में जिला एवं सत्र न्यायालय चंबा ने उन्हें 27 नवंबर तक अग्रिम जमानत दी थी। आज फिर से उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। दरअसल, बीजेपी विधायक पर बीते साल अश्लील चैट और नग्न तस्वीरें मांगने के आरोप लगाने वाली युवती ने 7 नवंबर को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। इसके बाद, हंसराज ने गिरफ्तारी से बचने को अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में चुराह से बीजेपी के विधायक हंसराज को आज चंबा की एक कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है। हंसराज अपनी गिरफतारी से बचने के लिए ही कोर्ट में गए हुए हैं।@SukhuSukhvinder @KSRathoreINC @DrRajeshHPCC @rajeevbindal @BJP4Himachal @jairamthakurbjp pic.twitter.com/zLbZCzMkpO
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 27, 2025
इससे पहले, बीते साल भी 16 अगस्त को विधायक पर एक एफआईआर पीड़िता और 6 नवंबर 2025 को दूसरी एफआईआर युवती के पिता ने दर्ज करवाई। हालांकि पीड़िता तब अपने बयान से मुकर गई थी। अब नए सिरे से यह विवाद उठा है। इससे पहले हंसराज से बुधवार को पॉक्सो के मामले में पुलिस ने फिर पूछताछ की। विधायक से महिला थाना में करीब ढाई घंटे पूछताछ की गई।
रविंद्र चौधरी
