-
Advertisement
धर्मशाला में Anti Chitta Awareness Walkathon में उमड़ी भीड़, प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का लिया प्रण
Anti Chitta Awareness Walkathon: हिमाचल को नशामुक्त बनाने के लिए धर्मशाला में Anti Chitta Awareness Walkathon का आयोजन किया गया। हिमाचल पुलिस की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। ‘चिट्टे पर प्रहार, धर्मशाला तैयार’ नारे के साथ हुए इस वॉकथॉन में युवाओं, छात्रो, अभिभावकों, स्वयंसेवी संगठनों और वरिष्ठ नागरिकों तक ने बड़ी संख्या में भाग लिया। पुलिस बल भी आम जनता के साथ कदम से कदम मिलाता रहा।
चिट्टे के खिलाफ अपनी आवाज मजबूत करने और नशा मुक्त हिमाचल के लिए आज धर्मशाला में एंटी चिट्टा अवेयरनेस वॉकाथॉन आयोजित किया जा रहा है,जिसमें भारी संख्या में स्कूली छात्र जुटाए गए हैं। #AntiChittaWalkathon #SayNoToDrugs #NashaMuktHimachal#FightAgainstChitta #FightAgainstDrugs pic.twitter.com/rMDdLQk3lh
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) December 1, 2025
वॉकथॉन के दौरान ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’, ‘युवा बचाओ- हिमाचल बचाओ’, और ‘चिट्टे पर प्रहार- धर्मशाला तैयार’ जैसे नारों के साथ प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का प्रण लिया गया। दाड़ी ग्राउंड से पुलिस ग्राउंड धर्मशाला एंटी चिट्टा अवेयरनेस वॉकथॉन का नेतृत्व सीएम सुखविंदर सुक्खू ने किया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई किसी एक विभाग की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है। उन्होंने कहा- ‘हिमाचल की युवा पीढ़ी को बचाना हमारा पहला कर्तव्य है। चिट्टा एक ऐसा जहर है जो समाज की जड़ें खोखली कर रहा है। पुलिस, प्रशासन और जनता मिलकर ही इस जहर का सफाया कर सकते हैं। सुक्खू ने स्पष्ट किया कि सरकार ड्रग नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठा रही है। हाल ही में नशा माफियाओं पर कार्रवाई तेज की गई है और कई बड़े नेटवर्क पकड़े गए हैं।
रविंद्र चौधरी
