-
Advertisement
चि#ट्टा तस्करों की सूचना देने वालों को मिलेगा 10 हजार से पांच लाख तक का इनाम
Anti Chitta Awareness Walkathon: हिमाचल को नशामुक्त बनाने के लिए धर्मशाला में Anti Chitta Awareness Walkathon का आयोजन किया गया। हिमाचल पुलिस की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सीएम ने लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई । इस दौरान सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए चिट्टा तस्करों की सूचना देने वालों को 10 हजार से पांच लाख रुपये तक का इनाम देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा राज्य ने चिट्टा और उसके सप्लायर्स के खिलाफ़ पूरी लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
हिमाचल में युवाओं को चिट्टा नशे से बचाने के लिए सरकार ने आज एक बड़ा संदेश दिया। धर्मशाला में राज्यस्तरीय एंटी-चिट्टा अवेयरनेस वॉकथॉन आयोजित हुई, जिसमें खुद सीएम सुक्खू ने हिस्सा लिया @SukhuSukhvinder @himachalpolice #AntiChittaWalkathon #SayNoToDrugs #NashaMuktHimachal pic.twitter.com/Z35hylCKud
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) December 1, 2025
यह हमारे बच्चों और हमारे भविष्य की लड़ाई
उन्होंने भरोसा दिलायासभी जानकारी को गुप्त रखा जाएगा। हर इन्फॉर्मर को बचाया जाएगा। सीएम ने लोगों से बिना डरे आगे आने की अपील की। सीएम ने ज़ोर देकर कहा कि इस लड़ाई के लिए पुलिस, जनता, NGOs, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स और गांव के लोगों की एक साथ ताकत की ज़रूरत है। यह सिर्फ़ पुलिस का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा यह हमारे बच्चों और हमारे भविष्य की लड़ाई है।
दाड़ी ग्राउंड से पुलिस ग्राउंड तक वॉकथॉन
वॉकथॉन में सैकड़ों स्कूली छात्रों, कॉलेज विद्यार्थियों, महिला मंडलों, युवा क्लबों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों और आम लोगों ने भागीदारी की। वॉकथॉन के दौरान ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’, ‘युवा बचाओ- हिमाचल बचाओ’, और ‘चिट्टे पर प्रहार- धर्मशाला तैयार’ जैसे नारों के साथ प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का प्रण लिया गया। दाड़ी ग्राउंड से पुलिस ग्राउंड धर्मशाला एंटी चिट्टा अवेयरनेस वॉकथॉन का नेतृत्व सीएम सुखविंदर सुक्खू ने किया।
रविंद्र चौधरी
