-
Advertisement
‘चि#ट्टा मुक्त हिमाचल’ का संदेश देती जर्सी पहनकर सदन पहुंचे बीजेपी विधायक
Himachal Vidhansabha: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। बीजेपी विधायक दल एक विशेष संदेश के साथ सदन में पहुंचा। सभी बीजेपी विधायकों ने “चिट्टा मुक्त हिमाचल – एक नया हिमाचल” लिखी जर्सी पहनकर नशे के खिलाफ कड़ा संदेश देने की कोशिश की।
बीजेपी विधायक दल ने नशे के खिलाफ संदेश देते हुए प्रदेश को चि*ट्टा मुक्त करने के लिए सरकार को पूरा सहयोग देने की बात कही। @SukhuSukhvinder @jairamthakurbjp @rajeevbindal @BJP4Himachal @CMOFFICEHP #AntiDrugs #ChittaMukt #Assembly #DrugFreeCampaign #PoliticalMessage pic.twitter.com/yVk8UN5oAS
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) December 5, 2025
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चिट्टा के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में जागरूकता और कठोर कार्रवाई की ज़रूरत है, और यह मुद्दा किसी भी तरह की राजनीति से ऊपर है।युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए ठोस कदम, तेज़ कार्रवाई और सख्त कानूनी प्रावधान समय की मांग हैं। सरकार की चिट्टे के खिलाफ लड़ाई में विपक्ष पूरा सहयोग करेगा।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार ने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
धारा 118 में संशोधन की तैयारी
सदन में आज हिमाचल प्रदेश अभिधृति एवं भूमि सुधार अधिनियम 1972 की धारा 118 में संशोधन की तैयारी है। विपक्ष हिमाचल को ऑन सेल बताकर इसका विरोध कर रहा है।मगर सरकार का दावा है कि उद्योगों और कारोबार की स्थापना के लिए जमीन की उपलब्धता में परेशानी कम करने को संशोधन जरूरी है। सदन में आज इस पर विस्तृत चर्चा के बाद पास कराया जाना है।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
