-
Advertisement
कुएं में कर रहा था सफाई, टुल्लू पंप में आ गया करंट, गई जान
ऊना। थाना बंगाणा के तहत ढयूंगली पंचायत के पडियोला गांव में आज सुबह 34 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत (Death) हो गई। व्यक्ति की पहचान अजय कुमार पुत्र देवराज निवासी पडियोला के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति बंगाणा बाजार (Bangana market) में स्कूटर रिपेयर के स्पेयर पार्ट की दुकान चलाता था।
ये भी पढ़ेःHimachal में इस माह अब तक क्या रहा आंकड़ा, आज कितने केस-कितने ठीक- जाने
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह अजय कुमार ग्रामीणों सहित कुएं में उतर कर सफाई कर रहा था। इसी दौरान टुल्लू पंप में करंट (Electric Shock) आने से अजय कुमार उसकी चपेट में आ गया। व्यक्ति अजय कुमार को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़सर पहुंचाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय ऊना भेज दिया है। अजय के घर में एक बेटा एक बेटी और पत्नी है। अजय की मौत से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी बंगाणा अशोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उक्त घटना की छानबीन की जाएगी।