-
Advertisement
Mandi: घास काटने जंगल गई 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पैर फिसलने से खाई में गिरी, गई जान
सुंदरनगर। घास लेने जंगल गई बुजुर्ग महिला पैर फिसलने से खाई में गिर गई। इस हादसे में बुजुर्ग महिला (elderly woman) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 75 वर्षीय कुनणु देवी पत्नी परसु राम निहरी तहसील के बझोहड़ गांव के रूप में हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmartem) करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बझोहड़ गांव की 75 वर्षीय कुनणु देवी मंगलवार सुबह घास लेने के लिए जंगल में गई थी। जहां उसका पांव फिसल कर वह 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।
यह भी पढ़ें: Kullu में बही बुजुर्ग, Mandi में महिला पर गिरा पत्थर
ग्रामीणों को घटना के बारे पता चलते ही वह मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को खाई से बाहर निकाला। लेकिन जब तक ग्रामीण बुजुर्ग महिला को खाई से बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना निहरी पुलिस पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों के बयान कलमबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में बुजुर्ग महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं, नायब तहसीलदार निहरी राजकुमार ने बताया की फौरी राहत के तौर पर मृतक महिला के परिवार को 10 हजार रुपए की राशि दी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।