-
Advertisement
कर्फ्यू में Haryana से हिमाचल पहुंच गया युवक, बिना जानकारी दिए रह रहा था ससुराल में
शिमला। एक तरफ लोग अपना काम छोड़कर कोरोना के डर से घरों में लॉक हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कर्फ्यू (Curfew) के बावजूद यहां से वहां जाने में डर महसूस नहीं हो रहा है। हिमाचल में लगे कर्फ्यू का उल्लंघन कर एक युवक हरियाणा (Haryana) से हिमाचल अपने ससुराल पहुंच गया। मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया। हालांकि परवाणू से लेकर शिमला तक पुलिस की कड़ी सख्ती व नाकेबंदी के बावजूद युवक का ठियोग पहुंच गया इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
जानकारी अनुसार गत 17 अप्रैल को युवक सब्ज़ी की गाड़ी में बैठकर हरियाणा के पिंजौर से शिमला (Shimla) के ठियोग पहुंच गया, लेकिन दो दिन तक उसने अपने आने की जानकारी प्रशासन को नहीं दी। वह देवरीघाट ग्राम पंचायत के पतोग गांव में रह रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस उसके ससुराल पहुंची और युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की। युवक को क्वारंटाइन किया गया है। आरोपी की पहचान राजेश के रूप में हुई है जो कि पिंजौर का मूल निवासी है। पुलिस पूछताछ में राजेश ने बताया कि 17 अप्रैल को एक पिकअप गाड़ी के चालक सुरेश के साथ वह पिंजौर से ठियोग पहुंचा।