-
Advertisement
बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश, लोन ब्रांच में महिला सहित कर्मियों से मारपीट
Bank Robbery: ऊना। ऊना के हमीरपुर रोड स्थित एक गोल्ड लोन ब्रांच (Gold Loan Branch) में सुबह के समय ऊना शहर के हमीरपुर रोड (Hamirpur Raod of Una) पर स्थित एक गोल्ड लोन ब्रांच में सुबह सवेरे ही बंदूक की नोक पर लूटपाट (Robbery) के प्रयास का मामला सामने आया है। लूटपाट के लिए आए आरोपियों ने ब्रांच कर्मियों के साथ साथ एक महिला ग्राहक से मारपीट भी की। वहीं ब्रांच का सायरन बजते ही लुटेरे बैंक (Bank) के कर्मचारियों से मोबाईल फोन छीनकर फरार हो गए।
हथियारों से लैस लुटेरों ने किया लूट का प्रयास
ऊना शहर के हमीरपुर रोड़ पर स्थित एक गोल्ड लोन ब्रांच(Gold Loan Branch) में सुबह सवेरे हथियार से लैस लुटेरों ने लूटपाट का प्रयास किया है। बाइक पर सवार होकर पहुंचे चार युवक गोल्ड लोन ब्रांच को लूटने के इरादे से पहुंचे थे, लेकिन ब्रांच में लगे सायरन बजने के बाद लुटेरे ब्रांच कर्मियों व महिला ग्राहक से मारपीट करने के बाद सभी के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ऊना सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल जांच शुरू कर दी है।
बायोमीट्रिक कोड ना लग पाने के कारण फंसे शातिर
एक गोल्ड लोन ब्रांच के कर्मचारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह ब्रांच कर्मी (Branch Personnel) जब ब्रांच को खोलने लगे तो ब्रांच के बाहर पहले से खड़े दो युवक कर्मियों के पास आए और गोल्ड लोन के बारे में पूछा। ब्रांच कर्मियों ने जैसे ही ब्रांच का गेट खोला तो उसी समय यह दोनों लोग ब्रांच के अंदर घुस आए और बंदूक की नोक पर ब्रांच कर्मियों सहित एक महिला ग्राहक से मारपीट करने लगे, इसके बाद इनके दो और साथी ब्रांच में घुसे और वो भी लूट का प्रयास करने लगे। लेकिन गेट खुलने के बाद बायोमीट्रिक (Biometric) में कोड न लग पाने के कारण ब्रांच में लगा सायरन बज उठा और सभी आरोपी ब्रांच कर्मियों के साथ मारपीट कर उनके मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए।
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
उधर, मामले की सूचना मिलते ही एसपी ऊना राकेश सिंह (SP Una Rakesh Singh)पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को लेकर ब्रांच कर्मियों से जानकारी हासिल की। इस पूरे मामले का पटाक्षेप करने के लिए पुलिस ने गोल्ड लोन ब्रांच और इसके आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज(CCTV footage) को खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ एक सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में भी लिया है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द ही पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
सुनैना जसवाल