-
Advertisement
सावधान “साइबर ठगी” का नया तरीका आपका खाता ना कर दे खाली !
/
HP-1
/
Jul 13 20222 years ago
बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई के मरुड़ा गांव् में रहने वाले एक रिटायर कर्मी से साइबर अपराधियों ने बैंक टोल फ्री नंबर के माध्यम से ठगी करने का मामला सामने आया है…. साइबर ठगों ने पीड़ित से नेटबैंकिंग एक्टिवेट के नाम पर 15 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक के खाते से निकाल लिये है जिस पर पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। थाना तलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है
Tags