-
Advertisement
Sundernagar : सरकारी जमीन पर कर डाली बाड़बंदी, आते-जाते लोगों से करता है गाली-गलौज
सुंदरनगर। उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत कनैड़ में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बाड़बंदी का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम राहुल चौहान से मिला और समस्या के समाधान की मांग की है। एसडीएम को दी गई शिकायत में लोगों ने आरोप लगाया है कि वे पिछले 50 वर्षों से इस रास्ते का प्रयोग कर रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्थानीय निवासी रामलाल ने रास्ते पर कब्जा कर बाड़बंदी कर दी है। स्थानीय निवासी कृष्ण चंदेल ने कहा पिछले 40-50 वर्षों से उक्त भूमि पर रास्ते का प्रयोग बस स्टैंड तक आने-जाने के लिए किया जा रहा है परंतु कुछ दिनों पहले स्थानीय निवासी रामलाल पुत्र मिश्र राम ने उस स्थान पर रास्ता रोक दिया।
यह भी पढ़ें: गगरेट बाजार में Shop व घर में जा घुसा कोयले से लदा बेकाबू Truck
यदि कोई ग्रामीण उस स्थान से आ-जा रहा है तो वह उसके साथ गाली-गलौज कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी स्थान पर सरा कुणाला करके कूलह बनी राजस्व विभाग में इंद्राज है। इसकी रेवेन्यू विभाग निशानदेही करवाकर उस जगह को निकाल सकता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सरकारी भूमि की निशानदेही करवाई जाए और उस स्थान को खाली करवाया जाए ताकि भविष्य में इस जमीन का प्रयोग ग्रामीण अपनी सुविधा के लिए सार्वजनिक रूप से प्रयोग करते हैं। एसडीएम का कहना है कि मौके पर जाकर जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर जनहित के लिए मार्ग बंद किया गया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।