-
Advertisement
हिमाचल: जंगल की आग ने जलाई गरीब की पूंजी, भड़की गौशाला में गाय और बकरियां जिंदा जलीं
जोगिंद्रनगर। हिमाचल में जंगल की आग (Forest Fire) ने एक गरीब का लाखों का नुकसान कर दिया। जंगल की आग ने गरीब व्यक्ति की गौशाला जलाकर राख कर दी। इस आगजनी में एक गाय और 7 बकरियां जिंदा जल (Burnt Alive) गईं। हादसें में गौशाला के मालिक को लाखों के नुकसान का अनुमान है। यह आग जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) की ग्राम पंचायत त्रैंबली के गांव डुघ में देर रात को लगी थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः सिलेंडर से भड़की आग से जला कमरे में रखा सामान, गौशाला भी राख
बताया जा रहा है कि डुघ गांव के साथ सटे जंगल में बीती रात को आग लगी थी। इस आग की चिंगारियां हवा के माध्यम से गौशाला तक पहुंच गईं और देखते ही देखते इस आगजनी ने पूरी गौशाला (Gaushala) को राख के ढेर में बदल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण और गौशाला के मालिक चाह कर भी कुछ नहीं कर सके। आग इतनी भयंकर तरीके से फैली कि कुछ ही देर में पूरी गौशाला जल कर राख हो गई। पीड़ित मनोहर लाल पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह गांव डुघ ने बताया कि इस हादसे में उनके मवेशियों के जलने के साथ-साथ घास व लकड़ी भी राख हो गई। जिससे उसे लाखों का नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर 3 लाख की राशि का नुकसान आंका है। वहीं, विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है और शीघ्र ही पीड़ित को सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा।