- Advertisement -
जवाली। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra जिला में एक किसान की खेत में खड़ी गेहूं की फसल (Wheat Crop) जलकर राख हो गई। घटना कांगड़ा जिला के उपमंडल जवाली के अधीन पपाहन पंचायत में हुआ है। इस आग (Fire) ने करीब 14 एकड़ जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। बताया जा रहा है कि खेत से उठता धुंआ देख किसान खेत में पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। किसान ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन सूखी गेहूं होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसे काबू कर पाना ग्रामीणों के लिए मुशिकल साबित हुआ। इसी बीच अग्निशमन विभाग जवाली को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग (Fire Brigade Department) की टीम आग की लपटों पर काबू पाने में जुट गए। आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ीए लेकिन आखिरकार उन्होंने आग पर काबू पा ही लिया। बताया जा रहा है कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने करीब 14 एकड़ जमीन की गेहूं को राख में बदल दिया था। फायर चौकी जवाली इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो साथ लगते चौधरी मोहल्ला में लोगों के घरों को भी आग लग सकती थी। इस आगजनी से किसानों की 6 माह की मेहनत को आग की लपटों ने अपने अंदर समा लिया। घटना के बाद से किसान (Farmer) को साल भर के राशन और पशुओं के चारे की चिंता सताने लगी है। बुद्धिजीवियों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जिन किसानों की गेहूं की फसल जल गई है उसका आंकलन करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए।
- Advertisement -