-
Advertisement
तिरुपति मंदिर में भक्त ने चढ़ाई सोने की तलवार, एक करोड़ है लागत, पांच किलो भार
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश का तिरुपति मंदिर (Tirupati temple) देश-विदेश में काफी प्रसिद्ध है। यहां पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को लोग करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाते हैं। ऐसा ही कुछ खास चढ़ावा चढ़ाया है हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इस बिजनेसमैन ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में एक करोड़ की लागत से तैयार सोने की तलवार ‘सूर्य कटारी’ भेंट की है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के एक अधिकारी ने बताया, ‘हैदराबाद के बिजनेसमैन एमएस प्रसाद ने तिरुमाला में वेंकटेश्वर स्वामी को एक सूर्य कटारी (तलवार) भेंट की है।’ उन्होंने रंगनायकुला मंडपम में मंदिर परिसर के अंदर एक अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी को अपना प्रसाद सौंपा।
यह भी पढ़ें: वेडिंग कार्ड पर लिखी अजीब शर्तें – 5,500 रुपए से ज्यादा का गिफ्ट नहीं लाए तो नो एंट्री
टीटीडी अधिकारियों के अनुसार, तलवार का वजन पांच किलो है जो दो किलो सोने और तीन किलो चांदी से तैयार की गई है। हर कई इस तलवार (Sword) के बारे में बात कर रहा है। ये तलवार देखने में भी बहुत खूबसूरत है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित तिरुमला की पहाड़ियों पर बना श्री वेंकटेश्वर मंदिर वैसे भी अपनी वास्तुकला और शिल्प कला को लेकर काफी प्रसिद्ध है और ऊपर से ये तलवार उसकी शोभा को और ज्यादा बढ़ा रही है।