-
Advertisement
पत्नी से मारपीट के #Video पर DG सस्पेंड, बोले- कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक डीजी स्तर के अफसर (DG rank officer) द्वारा अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने का मामला काफी चर्चा में है। अब इस मामले में आरोपी अफसर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की अपडेट भी सामने आ रही है। कथित आरोपी डीजी पुरुषोत्तम लाल शर्मा को उनके पद से कार्यमुक्त करते गृह मंत्रालय से अटैच किया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में आरोपी अधिकारी के खिलाफ कोई भी केस नहीं दर्ज किया गया है। डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने कबूला है कि वह वीडियो में हैं और कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में अफसर पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। बचाव में पत्नी ने भी उनके हाथ पर कैंची चला दी, वहीं घर के दो कर्मचारी बीच-बचाव में लगे रहे। पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहा था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो (Video) स्पेशल डीजी पुलिस अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा का है, जिसे उनके बेटे ने सूबे के गृह मंत्री, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अफसरों को भेजा था। बेटे ने मांग की थी कि पिता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
पत्नी ने अफसर को महिला मित्र संग रंगे हाथों पकड़ा; तब हुआ बवाल
@ChouhanShivraj
Sir ek DG renk ka officer wife ko assault kar raha hai.. Abhi tak action nahi hua hai.. Ku sir.. Sharmnaak ghatna hai ye
Bhopal: DG rank officer assaults wife, video went viral | News – Times of India Videos https://t.co/4XS71TvFqE— sonia_k (jai chitragupt je) (@sursadhna26) September 28, 2020
जानकारी के मुताबिक, पत्नी ने अफसर को अपनी किसी महिला मित्र के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि शर्मा ने पत्नी को पीटा और धमकाया कि वह उनके निजी मामलों में हस्तक्षेप ना करे। यह पूरा वाक्या घर में लगे सीसीटीवी (Cctv) में कैद हो गया। घटना की जानकारी बेटे पार्थ गौतम शर्मा को मिलते ही उसने इसके दो वीडियो को सूबे के गृह मंत्री और आला अधिकारियों को भेज दिया। पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे पार्थ गौतम शर्मा भी आईआरएस अधिकारी हैं।
This DG rank officer of @MPPoliceOnline Mr Purushottaman Sharma must be thrown out of service and should go behind the bars. Writing to @CMMadhyaPradesh Shri @ChouhanShivraj ji. https://t.co/w20UqklWho
— Rekha Sharma (@sharmarekha) September 28, 2020
जब इस घटना के बारे में पुलिस से पूछा गया तो वह भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं दिखी। माना जा रहा है कि पुलिस अधिकारी अफसर के रुतबे के चलते कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मामले को लेकर स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ये मेरा पारिवारिक मामला है। मैं इस संबंध से तंग आ चुका हूं। आगे की कार्रवाई के लिए मैं तैयार हूं। मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था। पत्नी के हाथ में कैंची थी। महिला में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मेरे पास लिखित शिकायत (Written complaint) आएगी तो कार्रवाई होगी। वहीं, महिला आयोग की तरफ से कहा गया था कि इस अधिकारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्हें बर्खास्त कर जेल भेजा जाना चाहिए।