-
Advertisement
ड्रोन ने नजदीक जाकर कैप्चर किया ज्वालामुखी का वीडियो, देखने में हैं खतरनाक
आप में से कई लोग ये सोचते होंगे कि ज्वालामुखी (Volcano) किस तरह फटता होगा और लावा निकलते हुए कैसा लगता होगा लेकिन पास जाने की हिम्मत तो कोई नहीं कर सकता। एक ड्रोन (Drone) ने नजदीक जाकर ज्वालामुखी के वीडियो को कैप्चर किया है जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। आइसलैंड की राजधानी रेकजाविक के पास एक आसमानी रोशनी चमक रही थी। फाग्रादाल्सफजाल (Fagradalsfjall) ज्वालामुखी विस्फोट में जमीन से बाहर लाल लावा निकल रहा था। यह एक विस्फोट था जिसका आइसलैंड में रहने वाले कई हफ्तों से उम्मीद कर रहे थे। इससे किसी को कोई चोट या कोई नुकसान नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: कैंसर पेशेंट के लिए रेस्टोरेंट कर्मियों ने किया कुछ ऐसा, सुनकर हर कोई कर रहा तारीफ
A drone pilot has captured incredible footage of a volcano erupting in Iceland.
Bjorn Steinbekk risked losing his FPV drone as he flew the camera directly over the lava as it continued to shoot and spill from the Fagradalsfjall volcano near Iceland's capital, Reykjavik. pic.twitter.com/Uo3swR3q63
— Channel 5 News (@5_News) March 22, 2021
बजोरन स्टीनबेक (Bjorn Steinbekk) नाम का एक यू-टयूबर अपने ड्रोन को इस ज्वालामुखी के बेहद करीब ले गया और वो लाल लावा उगलते हुए ज्वालामुखी के आश्चर्यजनक दृश्य को कैद करने में कामयाब रहा। इस क्षेत्र में ज्वालामुखीय विस्फोटों को विनाशकारी विस्फोटों के रूप में जाना जाता है, जहां लावा जमीन से लगातार बाहर निकलता है। विस्फोट होने के बाद राख बादलों में फैल जाती है। आइसलैंड में 32 ज्वालामुखीय प्रणालियां वर्तमान में सक्रिय मानी जाती हैं, जो यूरोप में सबसे अधिक संख्या है।
Smashing footage! Remember, lava is molten rock and is just as heavy as solid! One "drop" flies directly over the drone. It probably weighed hundreds of pounds and a collision wouldn't have ended well! https://t.co/kT2kl8AzFp
— John Drummond Stands With Ukraine 🇺🇦 (@4eyesJohnny) March 22, 2021