-
Advertisement
हिमाचल: शराबी नशे में पड़ोसी को बचे दिया मकान, पत्नी ने दर्ज करवाया धोखाधड़ी का मामला
मंडी। जिला मंडी में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपना घर बेच (Sold His House) दिया। पड़ोसी ने ही उसका मकान खरीदा। मामला बल्ह उपमंडल से सामने आया है। शराबी व्यक्ति (Drunk Man) के घरवालों को घटना का पता तब चला जब पड़ोसी (Neighbor) मकान पर कब्जा करने आया। जिसके बाद शराबी व्यक्ति की पत्नी ने इसका विरोध किया। शराब के नशे में घर बेचने वाले की पत्नी ने बताया कि उसके पति को पड़ोसी ने शराब का सेवन करवाकर घर की रजिस्ट्री अपने नाम पर करवा ली। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। महिला ने पुलिस थाना बल्ह में धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें-हिमाचल: मंत्रियों को पोर्टफोलियो का इंतजार, सीएम के दिल्ली से लौटते ही मिलेंगे विभाग
अपनी शिकायत में मथुरा देवी पत्नी ताराचंद निवासी गांव कसारला डाकघर रती तहसील बल्ह जिला मंडी (Mandi) ने पुलिस को बताया कि मेरा पति शराब का नशा करता है। गांव के हरीश कुमार पुत्र राम सिंह ने उसके पति को बहला-फुसलाकर मकान की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से अपने नाम करवा ली। जब वह मकान पर कब्जा करने आया। तब उसे इस बात का पता चला। महिला ने बताया कि जब उसने मकान का लेंटल तोड़ने का विरोध किया तो पड़ोसी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं जब पड़ोसी को घर के अंदर आने से रोका तो उसने जबरदस्ती करने की भी कोशिश की। मथुरा देवी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी हरीश कुमार के खिलाफ धारा 452, 420, 427, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।