-
Advertisement
Nurpur कमनाला के इस परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सरकार करो मदद
नूरपुर। विकास खंड नूरपुर (Nurpur) की पंचायत कमनाला में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में तीन सदस्य और तीनों ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। सारी जमा पूंजी भी बीमारी की भेंट चढ़ गई। अब इलाज (Treatment) के लिए एक भी पैसा नहीं। हालांकि, परिवार हिमकेयर (Himcare) कार्ड बना है, लेकिन, गंभीर बीमारियों से ग्रसित इस परिवार को किसी अच्छे संस्थान में इलाज की दरकार है। बता दें कि कमनाला के वार्ड एक की विधवा तुलसां देवी पैरालाइज के चलते बिस्तर पर हैं। बड़ा बेटा 38 वर्षीय रविंद्र सिंह कैंसर से जूझ रहा है तो उससे छोटा 35 वर्षीय सुनील कुमार का अभी हाल ही में बीमारी के चलते पठानकोट के निजी अस्पताल में ऑपरेशन (Operation) हुआ है। घर में पड़ी बीमारी से पूरा परिवार आर्थिक तौर पर पूरी तरह असहाय हो चुका है।
यह भी पढ़ें: लड़की को बाइक पर बिठाकर चंडीगढ़ से कंडाघाट पहुंचा पुलिस कांस्टेबल, FIR
पीड़ित परिवार अपनी सारी जमा पूंजी बीमारी पर खर्च कर चुका है। हालांकि कुछ लोगों ने इस पीड़ित परिवार को करीब एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है, लेकिन परिवार के तीन सदस्यों की इस अवस्था पर सहायता राशि भी कम पड़ रही है। पीड़ित परिवार ने प्रदेश सरकार और सीएम (CM) से गुहार लगाई है कि उनके इलाज के लिए समुचित सहायता प्रदान की जाए। पूर्व विधायक अजय महाजन, पंचायत समिति नूरपुर के अध्यक्ष संदेश डडवाल, कमनाला के समाजसेवी शमशेर सिंह व अरुण ठाकुर आदि ने मिलकर उक्त परिवार की करीब एक लाख राशि की आर्थिक मदद की है, लेकिन संकट के दौर से गुजर रहे परिवार के लिए अच्छे संस्थान में इलाज की सख्त जरूरत है। पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे परिवार के तीन सदस्यों के कारण परिवार असहाय हो चुका है। अतः प्रदेश सरकार से आग्रह है कि इस परिवार की सुध ली जाए और इनके समुचित इलाज का प्रावधान किया जाए।
यह भी पढ़ें: Curfew में पांच युवक सड़क किनारे छलका रहे थे जाम, पुलिस ने धरे