-
Advertisement
हिमाचल में हादसा: पानी की टंकी में डूबी अध्यापिका, इसी साल होना था सेवानिवृत्त
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में अध्यापिका की पानी की टंकी में डूबने (Drowning) से मौत हो गई है। हादसा नगर परिषद घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली आदर्श कॉलोनी का बताया जा रहा है। अध्यापिका (Teacher) ने इसी साल अपने पद से रिटायर भी होना था। मृतक महिला की पहचान सुजाता देवी (57) पत्नी स्वर्गीय करतार सिंह निवासी गांव तुनसू डाकघर मरहाणा के रूप में हुई है। सुजाता देवी पति करतार सिंह की कुछ वर्ष पूर्व एक हादसे में मौत हो चुकी है। वह प्रवक्ता पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि सुजाता देवी के आंगन में रखी पानी की टंकी (Water Tank) ओवरफ्लो हो रही थी। जिसे देखने के लिए सुजाता देवी टंकी के समीप एक कुर्सी रखकर उसके ऊपर चढ़ गई। इस दौरान उसके एक हाथ में मोबाइल (Mobile) भी था। पानी की टंकी को देखते समय उनके हाथ से मोबाइल फोन छूट गया और मोबाइल पानी में जा गिरा।
यह भी पढ़ें: Himachal : तेंदुए ने बाड़े में घुस भेड़-बकरियों पर किया हमला, पांच को उतारा मौत के घाट
ऐसा अनुमान है कि सुजाता मोबाइल को पकड़ने के लिए नीचे झुकी होगी और वह पानी की टंकी में गिर गई। जब मां काफी देर तक अंदर नहीं आई तो बेटे ने बाहर जाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सुजाता देवी पानी की टंकी में डूब चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से सुजाता देवी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुजाता देवी का एक बेटा तथा एक बेटी है। सुजाता देवी अध्यापिका थीं व इन दिनों मंडी जिला के खनोट विद्यालय में कार्यरत थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना घुमारवीं की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।