-
Advertisement
Himachal : बिंद्रावन स्कूल में लगी आग, स्पोर्ट्स रूम और आंगनबाड़ी केंद्र का सामान जला
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला के एक सरकारी स्कूल (Government School) में रविवार को आग लग गई। आग लगने से स्कूल परिसर का एक हिस्सा जल कर राख हो गया। यह आग उपमंडल पालमपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिंद्रावन (Government Senior Secondary School Bindravan) लगी थी। आग स्कूल परिसर के पुराने भवन में लगी थी। मौजूदा समय में इस भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा था। वहीं स्कूल का स्पोर्ट्स रूम भी इसी परिसर में था। इस अग्निकांड में स्पोर्ट्स रूम (Sports Room) में रखा खेल का समान और आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) की अलमारी तथा अन्य फर्नीचर जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड से लगभग 4 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: दौलतपुर में मोबाइल फोन की दुकान में लगी आग, मालिक को सुबह चला पता
बता दें कि कोविड-19 (Covid-19) के कारण आजकल स्कूल बंद हैं। रविवार होने के कारण स्कूल परिसर में भी कोई नहीं था। स्कूल की छत के ऊपर से धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्कूल प्रशासन और अग्निशमन केंद्र पालमपुर (Palampur) को दी गई। जिसके बाद स्कूल प्रशासन तथा अन्य घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं अग्निशमन कर्मचारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंच और आग (Fire) पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारी स्थिति की समीक्षा की है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group