-
Advertisement
आग का तांडव, 3 मंजिला मकान राख
शिमला। चौपाल उपमंडल के झोकड़ कुपवी में एक रिहायशी मकान में आग लग गई। इस तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल में 4 दुकानें थीं जो जलकर राख हो गईं। आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मामला बीती रात का है। जानकारी के अनुसार लछी राम पुत्र झुखरू राम गांव व डाकघर झोकड़ तहसील कुपवी जिला शिमला के रिहायशी मकान व दुकान में अचानक आग लग गई। इस 3 मंजिला मकान की पहली मंजिल पर 4 दुकानें थीं, जिनमें से एक में दिला राम हिमटा सिलाई करने का काम करता था तथा एक दुकान रेडीमेड कपड़ों की थी, जो स्वयं मकान मालिक की थी। इसके अलावा अन्य जो दुकानें खाली पड़ी थीं। मकान की ऊपर वाली मंजिला में करीब 12 कमरे थे, जिनमें लछी राम अपने परिवार वालों के साथ रहते थे हालांकि घटना के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।