-
Advertisement
कुल्लू में तीन मंजिला भवन में लगी आग, बुझाने के लिए तोड़ना पड़ा ताला
कुल्लू। कोरोना कर्फ्यू के बीच कुल्लू में ब्यासा मोड़ में गुरुवार सुबह एक तीन मंजिला भवन में आग ( Fire) लग गई। यह आग पहले इस भवन में बने एक स्नूकर हॉल में लगी। आग लगने के बाद बाजार में लोगों के बीच अफरातफरी का महौल बन गया। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन कोरोना काल के चलते स्नूकर( snooker) में ताला लगा था इसलिए वो अंदर नहीं जा पाए। आग लगने की इस घटना में लगभग एक लाख के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि सुबह पौने आठ बजे ब्यासा मोड़ में स्थित तीन मंजिला भवन में बने एक स्नूकर हॉल में आग लगी।
यह भी पढ़ें: कुल्लू से चरस लेकर मुंबई जा रहा था युवक , पुलिस ने अल सुबह पकड़ा
आसपास के लोगों ने जब धुंआ उठता देखता को दमकल विभाग को इसी सूचना दी गई। चना मिलते ही विभागीय टीम ने मौके पर पहुंची। लेकिन स्नूकर में ताला लगा होने के कारण आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। भवन में बनी अन्य दुकानों को बचाने के लिए दमकल कर्मियों ने स्नूकर का दरवाजा तोड़ा। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्रिकांड की घटना में गगन सोनी पुत्र कुलदीप सोनी की दुकान आग की भेंट चढ़ी है। जिसमें एक लाख का की संपत्ति जलकर राख हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए फायर अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर 50 हजार की संपत्ति व साथ लगती आधा दर्जन दुकानों को बचाया है।