-
Advertisement
हिमाचल: गर्मियां शुरू होते ही बढ़ी आग की घटनाएं, मकान और गौशाला में जलकर राख
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक रिहायशी मकान सहित गौशाला में आग (Fire) लग गई। इस आग की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यह आग सुंदरनगर उपमंडल की जड़ोल पंचायत के भागला गांव में शनिवार दोपहर को लगी। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर जड़ोल पंचायत के भागला गांव में धर्मपाल के घर में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था और उनको इसकी भनक तक नहीं लगी। ग्रामीणों ने धुंआ उठता देख परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी और किसी तरह उन्हें घर से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में आग का तांडवः दर्जनों बीघा जमीन को लिया अपनी चपेट में
घटना की जानकारी फायर कर्मियों को भी दी गई। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझाई गई, तब तक काफी कुछ जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में करीब 3 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। वही मौके पर प्रशासन की टीम भी पहुंच गई और घटना से हुए नुकसान का आंकलन लगा रही है। उधर, ग्राम पंचायत प्रधान अमरावती ने बताया कि आगजनी की घटना में 3 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना में घर के तीन कमरों सहित गौशाला के दो कमरे जलकर राख हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार की सहायता की जाए।