-
Advertisement
राजा का तालाब में भजन गा रहे व्यक्ति का म#र्डर, पड़ोसी ने किया हमला
Murder in Kangra: जिला कांगड़ा के राजा का तालाब ( Raja ka talab)में भजन गा रहे व्यक्ति की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या( Murder) का मामला सामने आया है। राजाके तालाब के तहत बनोली में रछपाल काका पुत्र मुन्शी सिंह, निवासी बनोली , जवाली शिव नुआले में भजन गा रहा था तभी उसका पड़ोसी करनैल उर्फ छुनका पुत्र शाली राम निवासी बरमारा, मजग्रां वहां आया और उसने तेजधार हथियार से उस पर हमला (Attack with sharp weapon)कर दिया। हमले के बाद रक्षपाल घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया।
रछपाल काका (44) ट्रैक्टर चालक था और करनैल छूनका गन्ने का जूस बेचने के अलावा अन्य कार्य करता है। पुलिस के अनुसार रछपाल पर हमला करने के लिए छुनका डेढ़ किलोमीटर दूर बनोली ( Banoli) पहुंचा और यहां इस वारदात को अंजाम दिया। हमले के बाद आरोपी छूनका ने पुलिस थाना जवाली में आत्म समर्पण कर दिया। सूचना मिलने का बाद मौके पर पहुंची पुलिस( Police) ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। आरोपी ने हमला क्यों किया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
रविंद्र चौधरी