-
Advertisement

ये कैसा जुगाड़ : दीवार में चुनवा दी Mini Bus, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
दुनिया में लोग जुगाड़ से काम चलाना अच्छी तरह से जानते हैं। काम किसी भी तरह का हो लोग कुछ ना कुछ जुगाड़ बिठा ही लेते हैं। जुगाड़ू लोग अलग किस्म के होते हैं, वो कुछ भी कर देते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक जुगाड़ की फोटोज वायरल (Photos viral) हो रही है। एक जनाब ने मिनी बस (mini bus) दीवार में ही चुनवा दी। तस्वीर देखकर हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर एक मिनी बस को दीवार में क्यों चुनवा दिया।
#ChinaBuzz A car? A wall? It's a door!
A resident of NE China's Harbin City used an abandoned minibus to build a wall surrounding a yard after finding that he had not prepared enough bricks for the wall. The minibus' doors serve as the yard's gate. pic.twitter.com/DRCdb38jLP
— CGTN (@CGTNOfficial) June 18, 2020
NE China’s Harbin City के एक रेजीडेंट ने अपने यार्ड के चारों ओर एक पुरानी मिनी बस का यूज किया क्योंकि उसके पास दीवार बनाने के लिए ईंटें नहीं बची थी। इस मिनी बस के दरवाजे यार्ड के गेट का काम करते हैं।’ इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक दरवाजा इस मिनी बस का गली की ओर है, तो वहीं दूसरा यार्ड के अंदर की ओर। ये जुगाड़ सच में काम का लग रहा है। आप भी देखिए किस तरह कैसे ईंटें ना होने के कारण शख्स ने एक कबाड़ मिनी बस से ही काम चला लिया।