-
Advertisement
#Kullu : रायसन के पास चलती बाइक में भड़की आग, चालक और साथ बैठा युवक बाल-बाल बचे
कुल्लू। ज़िला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर रायसन के पास मनाली से कुल्लू आ रही एक चलती बाइक में आग लग गई। गनीमत ये रही कि बाइक पर सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक (नंबर एचपी 34 सी 4818) 2019 मॉडल दोरजे बौद्ध शुरढ़ निवासी के नाम से रजिस्टर्ड है। कुणाल बौद्ध और रोहित बाइक पर सवार होकर कुल्लू (Kullu) जा रहे थे कि रास्ते में बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगती देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: #Una में नशे की खेप के साथ पकड़े Mandi के बाप-बेटा, कार में ले जा रहे थे चरस-अफीम
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सब फायर अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मी आग लगने की सूचना मिलते ही घटना स्थल की ओर रवाना हुए और मौके पर पहुंचकर बाइक (Bike) में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि उनके पहुंचने तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। आगजनी में करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और 15 हजार रुपए की संपति बचाई गई है। बताया जा रहा है कि स्पार्किंग होने के कारण पेट्रोल ने आग पकड़ी और यह हादसा हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group