-
Advertisement
बीएसएनल की तो चांदी हो गई, रोजाना बिक रहे हजारों सिम
Hike in Recharge: प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लांस (Recharge plans) में बढ़ोतरी की है जिसका सीधा फायदा बीएसएनएल को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसएनएल (BSNL) की रोजाना 10 हजार तक सिम की बिक्री हो रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर भी लोग निजी कंपनियों का विरोध कर रहे हैं और बीएसएनएल में अपने नंबर्स पोर्ट करवा रहे हैं।
लाखों यूजर्स BSNL में सिम पोर्ट कराया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों (Jio, Airtel and VI) के रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से कुछ सर्किलों में BSNL के सिम की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। इसके अलावा, लाखों यूजर्स ने BSNL में अपने सिम को पोर्ट कराया है। बिहार-झारखंड सर्किल के धनबाद में हर रोज BSNL के 500 सिम बिक रहे हैं, जो पिछले महीने 150 के आस-पास था। महज 6 दिनों में BSNL के 2500 नए ग्राहक बने हैं। राजस्थान में एक महीने में 1,61,083 लोग BSNL से जुड़े हैं, जबकि इसी अवधि में एयरटेल को 68,412 और जियो को 6,01,508 ग्राहकों ने अलविदा कहा है। BSNL अगले महीने से देश के तमाम हिस्सों में 4जी सर्विस शुरू करने जा रहा है। ग्राहकों को शुरुआत में फ्री में 4जी सिम कार्ड मिलेंगे और मौजूदा ग्राहकों के सिम कार्ड को भी फ्री में 4जी में अपग्रेड किया जाएगा।
नेशनल डेस्क