-
Advertisement
गोहर में ढांक से गिरा बकरियां चराने गया व्यक्ति, मौके पर तोड़ा दम
गोहर। सराज क्षेत्र की जैंशला पंचायत की सीमा से सटे पटिकरिधार के समीप बकरी चराने गए व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना जंजैहली के एएसआई मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया पंचायत परवाड़ा के गांव मझोल का निवासी दया राम (60) पुत्र माया राम बकरियां चराने पटिकर प्रोजेक्ट के समीप गया हुआ था।
जहां ढांक से अचानक पांव फिसलने कारण करीब 100 मीटर की गहरी खाई में गिर गया। जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। शव को निकाला जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।