-
Advertisement
#Una में सीमेंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, एक मजदूर की मौत- तीन घायल
ऊना। जिला ऊना (#Una) के थाना बंगाणा के तहत क्यारियां में पेश आए एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर (Tractor) सवार एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 3 मजदूर जख्मी हुए हैं। मृतक की पहचान जानेरुल निवासी बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हादसाः खाई में गिरी Car, मामी और भांजी की गई जान-एक गंभीर घायल
बता दें कि आज सुबह मोहित आलम, सौरव, नूरदीन बलराम व जानेरुल आलम निवासी बिहार क्यारियां से पीछे सीमेंट के स्टोर में पहुंचे। जहां पर ट्रैक्टर में सीमेंट लादकर काम पर निकल पड़े। कुछ दूर जाने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार सभी मजदूरों को छोटे पहुंचे, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर जानेरूल आलम को मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी ऊना रमाकांत ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायलों का उपचार जारी है। पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।