-
Advertisement
Kullu: नाचते-नाचते पार्वती नदी में गिरा व्यक्ति, पानी के तेज बहाव में लापता
कुल्लू। मणिकर्ण के पास एक व्यक्ति पार्वती नदी (Parvati River) में गिर गया और पानी के तेज बहाव में लापता (Missing) हो गया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति नदी किनारे पत्थरों के बीच नाच रहा था। इस दौरान उसका पांव फिसला और नदी में गिर गया। व्यक्ति नाच क्यों रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: Una में क्वारंटाइन में रखे Himachal के अलग-अलग जिलों के लोगों की घर वापसी टली
बता दें कि व्यक्ति मणिकर्ण के पास किसी दुकान में काम करता था। सोमवार को वह नदी किनारे पहुंचा और वहां पर नाचने लगा। नाचते-नाचते वह पार्वती नदी में जा गिरा। उधर, पुलिस पार्वती नदी किनारे उसकी तलाश करने में जुट गई है, लेकिन अभी तक उसका कोई अता पता नहीं चल पाया है।