-
Advertisement
इस शख्स ने #Photoshop से तैयार कर दी पूरी #Family, दुनिया घूम कर खिंचवा रहे फोटो
कोरोना काल में लोगों की लाइफ काफी रिजर्व सी हो गई है। जहां कई लोगों की लाइफ काफी हद तक लिमिटेड हो गई है, वहीं कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस दौर में अपनी आर्ट और क्रिएटिविटी को एक नए स्तर पर पहुंचाया है। लोग सोशल मीडिया की मौजूदगी के चलते अपनी क्रिएटिविटी के सहारे लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं। ब्रायन अमेरिका के लॉस एजेलेंस में रहते थे, लेकिन कोरोना काल के चलते उन्हें अपनी मां के साथ सिनसिनाटी में शिफ्ट होना पड़ा। कोरोना काल में बोरियत होने के चलते ब्रायन ने कुछ क्रिएटिव करने की ठानी और वे फोटोशॉप (Photoshop) के सहारे अपनी एक काल्पनिक फैमिली (Fantasy family) बना दी।
ब्रायन इंस्टाग्राम (Instagram) पर कई ऐसी तस्वीरें शेयर करते हैं जिनमें वे अपने काल्पनिक परिवार के साथ दिखाई देते हैं। ये काल्पनिक इसलिए है क्योंकि उन्होंने इन सभी किरदारों को फोटोशॉप और मेकअप के जरिए तैयार किया हुआ है। इस शख्स के परिवार में चार लोग हैं और इसने सबके नाम भी रखे हुए हैं। इस फैमिली में पिता का नाम ब्रॉयन, मां का नाम ब्रायन्डा, बेटी का नाम ब्रायनी और बेटे का नाम फ्रेंक है और ये काल्पनिक फैमिली अक्सर नई लोकेशन्स पर जाकर आम परिवारों की तरह की फोटोज क्लिक कराती है।
ब्रायन का कहना है कि वे काफी लकी हैं कि उनकी मां के उनके साथ रह रही हैं। वे उनकी काल्पनिक फैमिली की पर्सनल फोटोग्राफर हैं। ब्रायन का कहना है कि वे अलग-अलग लोकेशन्स पर जाते हैं और फोटोशूट (Photo shoot) कराते हैं। इसके बाद उन्हें इन तस्वीरों को फोटोशॉप में ए़डिट करने में 3-4 घंटे लगते हैं। ब्रायन का इंस्टाग्राम पेज इस अनूठे प्रयोग के चलते काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। लोग उनके इस आइडिया को काफी पसंद कर रहे हैं।