-
Advertisement
हिमाचल: रेत की खान से गिरी चट्टान ने तबाह किया घर, दो मंजिला मकान के तोड़े लेंटर
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में सुबाथू मार्ग पर घटी के समीप लावीघाट में चल रही एक खान से नीचे बने घरों को खतरा पैदा हो गया है। बीती रात को इस खान से एक विशालकाय चट्टान (Rock) घर की छत पर आ गिरी। यह चट्टान दो मंजिला भवन (Two-Storey House) के दोनों लेंटरों को तोड़ते हुए कमरे में जा पहुंची। इस हादसे में पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत रही कि कमरे में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा जानी नुकसान हो सकता था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: संजौली में अढाई मंजिला भवन के गिरने लगे पत्थर, कई घरों को खतरा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन को इस तरह की खानों पर ध्यान देना चाहिए व तय मापदंडों को पूरा करने के बाद ही इन्हें चलने दिया जाना चाहिए, ताकि उनके घरों को नुकसान ना हो। उन्होंने कहा कि भविष्य में पूरा के पूरा गांव इस खान की चपेट में आने से नष्ट हो सकता है। जिस परिवार के घर पर यह पत्थर गिरा है, उन्होंने बताया कि आधी रात को यह हादसा हुआ है। उनके घर को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की हैए ताकि वह सुरक्षित रह सके।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: भूस्खलन से घर पर आ गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, अंदर सो रही महिला की गई जान
वहीं, डांगरी पंचायत के उपप्रधान मदन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी है। पंचायत में खान चलाने की अनुमति पंचायत से बिना पूछे उच्च अधिकारी ही देते है। जिस से वह इस तरह के मामलों में कुछ करने के लिए पात्र नहीं होते। निश्चित तौर पर जिला सोलन में चल रही खानों की जांच होनी चाहिए कि वह इसे चलाने की सारी पात्रताएं पूर्ण कर रही है या नहीं। यदि समय रहते इस खनन को रोका नहीं गया तो आने वाले समय में एक बड़ा हादसा हो सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page