-
Advertisement
#TamilNadu के तट से आज टकराएगा भीषण चक्रवाती तूफान “Nivar”, मचा सकता है भारी तबाही
नई दिल्ली। कोरोना के रूप में जमीन पर आफत पहले से ही थी, अब एक और आफत समुद्र और आसमान से आने वाली है। बंगाल की खाड़ी में सक्रीय हुआ तूफान निवार आज तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तट से टकराने वाला है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर स्थित चक्रवाती तूफ़ान Nivar अगले 12 घंटों के दौरान एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। ये तूफन भारी तबाही मचा सकता है। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो आज शाम 5.30 से पहले 145-150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान आ सकता है, लेकिन इससे देरी हुई तो तूफान कमजोर पड़ेगा और लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी में तूफान से पहले बारिश हो रही है। वहीं, चेन्नई में जारी भारी बारिश की वजह से कई जगह पर भारी जलभराव हो गया है।
Cyclone Warning for Tamilnadu and Puducherry coasts,SCS NIVAR to cross Tamil Nadu and Puducherry coasts between Karaikal and Mamallapuram around Puducherry during mid-night of 25th and early hours of 26th Nov as VSCS. pic.twitter.com/GSCZ3bZkmL
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 25, 2020
किरण बेदी ने लोगों से की घरों में रहने की अपील
पुडुचेरी की एलजी किरण बेदी ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। पुड्डुचेरी के सीएम नारायण सामी ने कहा है कि साइक्लोन आज शाम से तटीय इलाकों को छुएगा। हमने लोगों को सुरक्षित जगह रहने को कहा है। मैंने पीएम मोदी से कल बात की थी उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिया है।
Spoke to Tamil Nadu CM Shri @EPSTamilNadu and Puducherry CM Shri @VNarayanasami regarding the situation in the wake of Cyclone Nivar. Assured all possible support from the Centre. I pray for the safety and well-being of those living in the affected areas.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2020
चेन्नई (Chennai) में कुल 129 राहत शिविर बनाए गए हैं, वहीं 8 राहत केंद्रों पर पहले से ही 312 लोग शरण लिए हुए हैं। तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में बारिश कल से शुरू हो चुकी है, जन-जन तक चेतावनी पहुंचाई जा चुकी है। ये तूफान आज शाम 5.30 बजे से पहले कभी भी मामलापुरम और कैराकल के बीच तट से टकराएगा। तूफान के आने से पहले सेटेलाइट्स को जो संदेश मिल रहे हैं उसके मुताबिक हवाओं की गति 100 किलीमीटर से ऊपर तो रहेगी ही रहेगी, ये करीब-करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटा तक जा सकती है।
SCS NIVAR about 290 km east-southeast of Cuddalore. It is very likely to intensify further into a very severe cyclonic storm during next 12 https://t.co/wU1QHxTKYT is very likely to cross Tamil Nadu and Puducherry coasts during mid-night of 25th and early hours of 26th November. pic.twitter.com/CWe5CFEFZm
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 25, 2020
तमिलनाडु में कहीं झमाझम बारिश जारी है, तो कहीं बादल छाए हैं। मछुवारे अपनी-अपनी नावों को बाहर निकाल चुके हैं, मछुवारों के साजो सामानों को सुरक्षित ठिकानों तक ले जाने के लिए जेसीबी की भी मदद ली जा रही है। इस साल बंगाल की खाड़ी मानों बवाल बन गई है, इसी साल 21 मई को अम्फान तूफान बंगाल की खाड़ी से ही उठा था, तब नुकसान पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में ज्यादा हुआ था। इस बार तूफान के निशाने पर तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पुडुचेरी और तेलगंना है। लोगों को जागरुक किया जा चुका है, पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर लौट जाने के संदेश दिए जा चुके हैं। एनडीआरफ ने तीनों राज्यों में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।