-
Advertisement
इस छोटे पांडा को पत्थर की दीवार पर चढ़ने का पूरा करना है चैलेंज, देखें Video
आप बहुत सारे वीडियो देखते हैं, उन्हें लाइक करते हैं,हम आपको एक ऐसा प्यारा सा वीडियो दिखाने जा रहे हैं,उसे आप जरूर प्यार करेंगे। ये वीडियो है छोटे से पांडा (Small Panda) का, जो अब इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गया है। ये छोटा सा पांडा पत्थर की दीवार पर चढ़ने का चैलेंज कैसे पूरा करता है, यही कुछ इस वीडियो में दिखाया गया है। अगस्त 2019 में स्मिथसोनियन के राष्ट्रीय चिडियाघर (Smithsonian National Zoo) ने छोटे से जानवर का स्वागत किया है। उसी वक्त से चिडियाघर ने इस छोटे पांडा की एक्टिविटी को दर्शाने वाला वीडियो (Video) शेयर करना शुरू कर दिया। लिंक पर क्लिक कर देखें-
यह भी पढ़ें: वीडियो: शेर के बाड़े में कूदा युवक, फिर उसी के सामने बैठ गया
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ये पांडा पत्थर की दीवार पर चढ़ने (Challenge of climbing a Stone Wall) की कोशिश कर रहा है। इसकी मेहनत इसी वीडियो में नजर आ रही है। कोशिश की है तो कामयाबी मिल जाएगी,और इसके साथ भी वैसा ही होता है। आखिर पांडा अपनी मंजिल को छू लेता है। वीडियो में पांडा की मां भी दिखाई दे रही है। वीडियो में दोनों ही क्यूट दिख रहे हैं। इस वीडियो को हजारों लोग (Thousands of People) देख चुके हैं,व कामेंटस भी कर रहे हैं।