-
Advertisement
#AirtelUsers के लिए खास तोहफा, इन पैक के साथ मिलेगा 6GB डाटा बिलकुल Free
नई दिल्ली। एयरटेल यूजर्स (#AirtelUsers) के लिए खुशखबरी है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है, जिसमें यूजर्स को 6 जीबी तक फ्री डाटा (Free Data) दिया जा रहा है। इन ‘फ्री डाटा कूपन’ ऑफर की शुरुआत जुलाई महीने में की गई थी। शुरुआत में इस ऑफर को 219 रुपए 249 रुपए, 279 रुपए, 298 रुपए, 349 रुपए, 398 रुपए, 399 रुपए, 449 रुपए, 558 रुपए, 598 रुपए और 698 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स के लिए लाया गया था। हालांकि अब इस ऑफर में 298, 448 और 599 रुपए वाले प्लान्स को भी शामिल कर लिया गया है। ये प्लान हाल ही में लॉन्च किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Japanese फार्म ने एक शख्स के साथ उड़ने वाली Car का किया परीक्षण, देखें वीडियो
फ्री डाटा कूपन (Free data coupon) के तहत ग्राहकों को 1 जीबी डाटा के कुछ कूपन मुफ्त दिए जाते हैं। कुछ प्लान के साथ ऐसे दो कूपन मिल रहे हैं, वहीं कुछ प्लान के साथ 4 और 6 कूपन तक दिए जा रहे हैं। इस तरह ग्राहक अधिकतम 6 जीबी मुफ्त डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। जिन प्लान के साथ दो कूपन मिल रहे हैं उनमें- 219 रुपए, 249 रुपए, 279 रुपए, 298 रुपए, 349 रुपए, 398 रुपए, और 448 रुपए के प्रीपेड प्लान शामिल हैं। हर कूपन की वैलिडिटी 28 दिन की है।
399 रुपए, 449 रुपए और 558 रुपए वाले प्लान्स के साथ 1 जीबी डाटा के 4 कूपन दिए जाएंगे और प्रत्येक की वैलिडिटी 56 दिन की है। इसके अलावा 598 और 698 रुपए वाले प्लान के साथ 6 कूपन मिलेंगे, जिनकी वैलिडिटी 84-84 दिन की है। 448 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और रोज 3 जीबी डाटा के साथ आता है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा 599 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस के साथ रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। इन दोनों प्लान में Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी आपको मिलती है।