-
Advertisement
Mukesh Ambani के घर के बाहर संदिग्ध कार में मिली चिट्ठी, लिखा – ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है’
नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर शख्स उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर संदिग्ध कार के बाद अब एक चिट्ठी मिली है जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस चिट्ठी में लिखा गया है ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है, नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है। अगली बार सामान पूरा होकर वापस आएगा और इंतजाम पूरा हो गया है।’
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक सामग्री जिलेटिन स्टिक
बता दें कि गुरुवार रात को मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो पाई गई थी। इस कार में से जिलेटिन (Gelatin) की 20 छड़ें मिली थीं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने पुलिस ने बताया कि वाहन के नंबर प्लेट पर जो पंजीकरण नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के ही समान है।
Abandoned vehicle with around 20 gelatin sticks found near #MukeshAmbani's residence on Altamount road. Investigation going on Senior officials at location. pic.twitter.com/Bgfi3mv6sP
— Adv.Vivekanand Gupta 🇮🇳 (@vivekanandg) February 25, 2021
मामले को लेकर गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जल्द ही जांच में सच सामने आ जाएगा। पुलिस ने बताया है कि गाड़ी और चेसिस के नंबर भी अलग-अलग हैं। पेडर रोड स्थित अंबानी के घर एंटीलिया इमारत की गेट से 500 मीटर दूर संदिग्ध कार खड़ी होने की सूचना मिलने पर पुलिस का बम निरोधी दस्ता डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचा और जांच की। देशमुख ने कहा कि स्कार्पियो कार को जब्त कर पुलिस की अपराध शाखा और एटीएस इस छानबीन में जुटी है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page