-
Advertisement
Kullu: मणिकर्ण में अहमदाबाद का #Tourist पार्वती नदी में गिरा, लापता
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में अहमदाबाद (Ahmedabad) का पर्यटक पार्वती नदी में गिरने के बाद लापता (Missing) हो गया है। यह हादसा धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण (Manikaran) के चोज में हुआ है। जानकारी के अनुसार पर्यटक नदी किनारे उतरा था और इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह नदी में बह गया। अभी तक पर्यटक (Tourist) का कोई अता पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है 30 वर्षीय प्रशांत शर्मा पुत्र कृष्णा नंदन शर्मा निवासी जगनपुरा पटना विहार/अहमदाबाद अपने दोस्त अंकित और स्नेहा के साथ घाटी में शुक्रवार को घूमने आया था। शनिवार को यह तीनों चोज में पार्वती नदी (Parvati River) के किनारे पर उतरे थे और पत्थर पर बैठे थे। इस दौरान जब प्रशांत एक पत्थर से दूसरे पत्थर पर जाने लगा और उसने छलांग लगाई, तो वह अपना नियंत्रण खो बैठा और नदी में गिर गया और कुछ देर में आंखों से ओझल हो गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में गिरी Car, एक ही परिवार के सात लोग घायल, तीन बच्चे भी शामिल
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि युवक के नदी में गिरने की जानकारी मणिकर्ण पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रशांत की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया। एसपी कुल्लू (SP Kullu) गौरव सिंह ने पर्यटकों से अपील की है कि वह नदी नालों की तरफ ना जाएं। उन्होंने बताया कि बर्फ के चलते नदी नालों का जलस्तर इन दिनों बढ़ गया है। जो कि किसी के लिए भी खतरनाक हो सकता है।