-
Advertisement
डीसी ऑफिस पर गिरा पेड़, फिर ये हुआ
सोलन। कोरोना संकट के चलते डरे-सहमे लोग आज उस वक्त भयभीत हो उठे जब राजगढ़ रोड पर स्थित सोलन के पुराने डीसी ऑफिस पर एक पेड़ गिर गया। हालांकि, इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पलभर के लिए लोग भयभीत हो उठे। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ को काटने में जुट गए। करीब आधे घंटे के भीतर पेड़ को काटकर सामान उठाने वाली मशीनों की सहायता से मार्ग को साफ कर दिया गया। पेड़ एक स्थानीय निवासी के घर के आंगन में लगा था और उसका झुकाव सड़क की ओर होने से वह मकान पर ना गिरकर सड़क पर आ गिरा। डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का सहयोग लेकर और मशीन द्वारा गिरे हुए पेड़ की शाखाओं को कटवाया।