-
Advertisement
मेला ग्राउंड में सो रहे बच्चों पर चढ़ा दिया ट्रक, एक की गई जान, तीन की हालत गंभीर
Kangra Crime News : श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के साथ लगते गांव डाढ मेला ग्राउंड में एक दर्दनाक वाक्या देखने को मिला। यहां ग्राउंड में सो रहे चार प्रवासी बच्चों पर स्थानीय युवक ने ट्रक चढ़ा दिया जिससे एक बच्चे की मौके पर ही जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप में घायल हुए हैं। जबकि, चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।
खाना लाने गए थे मां-बाप
जानकारी के मुताबिक़, यहां स्थानीय ड्राइवर सोनू ट्रक को मेला ग्राउंड में बैक करने के लिए आया था। वहीं, जिस वक्त यह हादसा हुआ इन बच्चों के माता-पिता खाना लाने के लिए गए हुए थे। वहीं, बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मेला ग्राउंड में पहुंचे और घायलों को तुरंत नगरोटा बगवां अस्पताल ले जाया गया। जिसमें से गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया। वहीं घटना पर एसएचओ पालमपुर सुरिंद्र कुमार का कहना है कि ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।