-
Advertisement
हिमाचल के इन जिला में दो दिन रहेगी छुट्टी, इन कारणों से दिया सार्वजनिक अवकाश
शिमला। हिमाचल के चंबा (Chamba) और लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) जिला के कुछ क्षेत्रों में दो दिन का अवकाश (Holiday) घोषित किया गया है। यह अवकाश यहां हो रही पंचातयी चुनावों के चलते दिया गया है। यह जानकारी प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति के उपमंडल उदयपुर, काजा, केलांग और काजा तथा जिला चंबा के उपमंडल पांगी में क्रमशः चरण. एक और चरण- दो चुनाव के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत 29 सितंबर, 2021 और एक अक्तूबर, 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
औद्योगिक विवाद अधिनियम के अंतर्गत इन क्षेत्रों में स्थित सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, शैक्षणिक संस्थान, औद्योगिक परिसर तथा दुकानें इन तिथियों को बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 के अन्तर्गत दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिए यह एक वैतनिक अवकाश होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को संबंधित पीठासीन अधिकारी से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाएगा।