-
Advertisement
सोलन में महिला की ह*त्या, स्कूल से घर पहुंचे तो बच्चों को इस हाल में मिली मां
Murder in Solan : सोलन शहर के वार्ड नंबर 13 कलीन में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत (Death) हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला, घर पर अकेली थी, उसका पति और बच्चे बाहर थे। स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चों ने घर पर आकर अंदर का खौफनाक मंजर देखा। कमरे में अंदर खून से लथपथ मां का शव पड़ा हुआ था।
बच्चों ने आस-पड़ोस में दी मां की हत्या की सूचना
उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार जब महिला के बच्चे स्कूल से करीब 3:30 बजे घर पहुंचे तो जैसे ही उन्होंने दरवाजा खुला तो उन्होंने देखा कि उनकी मां संदिग्ध की अवस्था में खून से लथपथ गिरी पड़ी है। इसकी सूचना उन्होंने मकान मालिकों और अन्य लोगों को दी, जिसके बाद पुलिस (Police) को सूचना दी गई। मृतक महिला का नाम सुमन है जो, झारखंड (Jharkhand) के रहने वाली है और इसका पति मुकेश पानीपत (Panipat) का रहने वाला है जो कि पेशे से मिस्त्री का काम करता है। आज काम करने के लिए घर से बाहर रोजाना की तरह गया हुआ था। मकान मालिकों ने घटना की सूचना मृतक के पति मुकेश को दी।
जांच में जुटी पुलिस
एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल (ASP Solan Rajkumar Chandel) ने बताया कि पुलिस को करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 13 क्लीन में एक महिला की हत्या हुई है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि कोई भी साक्ष्य न छूटे ऐसे में एफएसएल (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया गया है और स्थानीय लोगों से इसको लेकर पूछताछ (Investigate) की जा रही है उन्होंने कहा कि पुलिस गहनता से मामले में जांच कर रही है।